अजमेर। अजमेर जिले की ब्यावर तहसील के खरवा स्थित सन ब्राइट स्कूल की बस सोमवार सुबह ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के रानी सागर अंडरपास में फंस गई। घटना के समय बस में 20 बच्चे सवार थे।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही से फैसला लेकर बस का पानी में उतार दिया। अंडरपास के बीच में बस का इंजन बंद हो गया और बस में पानी भरने लगा। ऐसे में बच्चों ने रोना और चिल्लाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही ब्यावर सदर थाना पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
ब्यावर सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह जोधा ने बताया कि अंडरपास में अधिक पानी भरे होने से बस फंस गई। ऐसे में जेसीबी को मौके पर बुलवाकर बस का पीछे का शीशा तोड़ा गया और जेसीबी की बकेट में बैठाकर बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद बस को भी टोचिंग कर पानी से बाहर खींच लिया गया।
बस में सवार बच्चों का कहना था कि बस पानी में फंसी हुई थी और ड्राइवर बेपरवाह होकर अपनी सीट पर बैठे बैठे बीड़ी फूंक रहा था। स्कूल प्रबंधन से कोई भी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा। बच्चों ने स्कूल प्रबंधन पर टीसी काटने की धमकी देने का आरोप भी जड़ा।