Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
school children celebrate bal diwas in ajmer-अजमेर : बालदिवस पर 'चाचा' के प्रतिमा स्थल पर बच्चों का डेरा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : बालदिवस पर ‘चाचा’ के प्रतिमा स्थल पर बच्चों का डेरा

अजमेर : बालदिवस पर ‘चाचा’ के प्रतिमा स्थल पर बच्चों का डेरा

0
अजमेर : बालदिवस पर ‘चाचा’ के प्रतिमा स्थल पर बच्चों का डेरा

अजमेर। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की जयंती पर अजमेर के स्कूली बच्चों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

बुधवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पास स्थित नेहरू स्मारक पर सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला बना रहा। कांग्रेस नेताओं ने भी नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पाहार चढाकर उन्हें नमन किया। नेताओं ने इस मौके पर हम देश के स्वाधीनता संघर्ष और प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान उनके योगदान को याद कर प्रेरणादायक बताया।

स्कूलों में बाल दिवस पर कई आयोजन हुए। किड्स पैरेडाइज स्कूल के नन्हें बच्चे जेएलएन स्थ्ति चाचा नेहरू स्मारक पर भ्रमण को आए।

गौरतलब है कि पंड़ित नेहरु के जन्म दिवस को ही बाल दिवस के रूप में बनाया जाता है। उनका जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री को बच्चों से काफी लगाव था अाैैर बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरु कहकर बुलाते थे। बच्चों के प्रति चाचा नेहरु के प्यार को देखते हुए उनके जन्मदिवस को ‘बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।