मुंबई, 28 अप्रैल, 2019: मुंबई में रूसी संघ के महावाणिज्य दूतावास ने साथ में रूसी बैंक VEB.RF (जिसे पहले Vnesheconombank कहा जाता था) और एक्जिम बैंक ने ब्रिक्स के तत्वावधान में पांचवें अंडर -16 मिनी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया था। भारतीय स्कूली बच्चों की पांच टीमों, प्रतीकात्मक रूप से ब्रिक्स देशों का प्रतिनिधित्व मुंबई के मलाबार हिल में प्रियदर्शनी पार्क में आयोजित टूर्नामेंट में किया। खिलाड़ियों को समारोह के मुख्य अतिथि, एक्जिम बैंक के प्रबंध निदेशक, श्री डेविड रस्कीना द्वारा ट्राफियों से सम्मानित किया गया । एक्जिम बैंक ब्रिक्स इंटरबैंक सहयोग तंत्र के तहत भारत की नोडल एजेंसी है ।
मुंबई में रूसी संघ के महावाणिज्यदूत श्री अलेक्सी वी सुरोत्सेव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह टूर्नामेंट ब्रिक्स राष्ट्रों के बीच प्रचलित सद्भावना को बढ़ावा देता है। श्री रस्कीना ने कहा की “ब्रिक्स देश और उनके विकास बैंक द्विपक्षीय और ब्रिक्स इंटरबैंक तंत्र के तहत कई मुद्दों पर एक साथ काम करते हैं। इस तरह की खेल गतिविधियां ब्रिक्स तंत्र के तहत सहयोग करने वाले संस्थानों के बीच समग्र जुड़ाव को बढ़ाती हैं।”
टूर्नामेंट में चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के वाणिज्य दूतावास के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। ब्रिक्स संगठन के साथ मिलके मिनी फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने का विचार, 2015 में भारत के माननीय प्रधान मंत्री के रूप में उत्पन्न हुआ था श्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स खेल परिषद की स्थापना और उफा, रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था।