अलवर। अलवर जिले के बड़ौदा मेव पुलिस थाना क्षेत्र में भयाडी गांव में दलित वर्ग की एक स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद यहां की राजनीति गरमा गई है और माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
इस घटना के बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगत सिंह थाने पहुंचे और चौबीस घंटों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर थाने पर धरना देने की चेतावनी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भयाडी गांव के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दसवीं में पढ़ने वाली उसकी भतीजी 22 जनवरी को स्कूल गई थी। शाम को नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गई तो वह पास के खेत में बेहोशी की हालत में मिली।
घर लाकर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गांव के ही तालीम खान और उसके दो दोस्त आए और जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर ले गए और खेत में ले जाकर चाकू की नाैंक पर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मार देने की धमकी दी।
इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के परिजनों से कहा तो उन्होंने भी जान से मारने की धमकी दी और गांव में नहीं रहने देने की चेतावनी दी । पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 28 जनवरी को चुनाव होने हैं और विगत 15 दिन में दलितों पर अत्याचार के कई मुकदमे सामने आ गए हैं। इधर भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने भी क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो यहां हालात तनावपूर्ण हो जाएंगे।