दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के एक छात्रावास में एक छात्रा के प्रसव का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने एक मृत शिशु को जन्म दिया है।
सूत्रों के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के पातररास इलाके में कन्या छात्रावास की 11 वीं की एक 19 वर्षीय छात्रा ने शुक्रवार को तबीयत खराब होने की बात कही तो उसे बुखार की दवा दे दी गई। देर रात छात्रा का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया और उसका प्रसव कराया गया। प्रसव में छात्रा ने एक मृत शिशु को जन्म दिया है।
प्रसव के बाद छात्रावास की अधीक्षिका ने इसकी जानकारी छात्रा के परिजनों को दी। इस मामले में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एस के बर्मन ने वार्डन हेमलता नाग को सस्पेंड करने की जानकारी देते हुए बताया कि इसकी जांच दंतेवाड़ा एसडीएम और तहसीलदार द्वारा करायी जा रही है।