जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का असर काफी कम होने के बाद राज्य सरकार के स्कूले खोलने के लिए गए निर्णय के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के स्कूल भी आज खुल गए।
छोटे बच्चो की स्कूले खुल जाने से स्कूलों में चहल पहल बढ़ गई और इससे काफी रौनक नजर आई। बच्चों के सुबह स्कूल पहुंचने पर स्कूल के मुख्य द्वार पर शिक्षकों ने उनका स्वागत किया और उनका तापमान जांचा गया। उन्हें हाथ सेनेटाइज करने एवं मास्क लगाकर स्कूल में प्रवेश दिया गया। इस दौरान बच्चों को कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया।
फिलहाल स्कूलों में सभी विद्यार्थियों को एक साथ नहीं बुलाया गया हैं और उन्हें अलग अलग बैच के हिसाब से पढ़ाया जा रहा है। कुछ बच्चे घर बैठकर भी ऑनलाइन शिक्षा ले रहे हैं।
अभी विद्यार्थी के स्कूल आने पर उसे स्कूल यूनिफार्म में आना जरुरी नहीं होगा। पांचवीं तक के बच्चों की स्कूलों में कोरोना गाइड लाइन के तहत पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं और स्कूल की तरफ से भी इसका पूरा पालना किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत 20 सितंबर को कक्षा छठवीं से आठवीं के स्कूल खोले गए थे।