Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में दस महीने बाद आज नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलें खुली - Sabguru News
होम Career राजस्थान में दस महीने बाद आज नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलें खुली

राजस्थान में दस महीने बाद आज नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलें खुली

0
राजस्थान में दस महीने बाद आज नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलें खुली
schools open for students from class IX to XII After ten months in Rajasthan
schools open for students from class IX to XII After ten months in Rajasthan
schools open for students from class IX to XII After ten months in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दस महीने बाद नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आज से स्कूलें खुल गई।

राज्य में कोरोना आने के गत मार्च से सभी स्कूलें बंद होने के बाद से स्कूलों में सन्नाटा पसरा हुआ था लेकिन कोरोना के आंकड़ों में कमी आने पर सोमवार से नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए फिर स्कूलें खोलने की अनुमति मिलने के बाद आज प्रदेश में तीस हजार से अधिक स्कूले खुल गई। बच्चों के स्कूल जाने से वीरान पड़े स्कूलों में रौनक लौट आई और स्कूलें बच्चों की आवाज से गूंजने लगी।

कई महीनों बाद स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों का अध्यापकों ने स्कूल के मुख्य दरवाजे पर स्वागत किया और कोरोना नियमों की पालना करते हुए उनका तापमान भी जांचा गया। स्कूल के कक्षा में भी बच्चों को दूरी बनाकर बैठाया गया। हालांकि पहले आज स्कूलों में बच्चे कम ही आये हैं लेकिन धीरे धीरे इनकी संख्या में इजाफा होगा और पहले जैसी स्थितियां बन सकेगी।

राज्य सरकार ने अभी केवल नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों की सहमति से स्कूल आने की अनुमति दी है। माना जा रहा है कि कोरोना के आंकड़ों में गिरावट आने पर आने वाले दिनों में शीघ्र ही कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों को भी स्कूल जाने की अनुमति दी जा सकती है।

दस महीनों बाद स्कूलें खुलने पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी को शुभकामनाए दी हैं।