Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Science Behind Miracle Seminar at Adarsh Vidyaktikan pushkar road in ajmer-आदर्श विद्या निकेतन में साइंस बिहाइण्ड मिरेकल सेमीनार का समापन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer आदर्श विद्या निकेतन में साइंस बिहाइण्ड मिरेकल सेमीनार का समापन

आदर्श विद्या निकेतन में साइंस बिहाइण्ड मिरेकल सेमीनार का समापन

0
आदर्श विद्या निकेतन में साइंस बिहाइण्ड मिरेकल सेमीनार का समापन

अजमेर। भारतीय औद्योगिकी विभाग के NSTC विभाग के सहयोग से स्टेट रिसोर्स सेन्टर के द्वारा तीन दिवसीय साइंस अवेयरनेस कार्निवल पुष्कर रोड स्थित आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय में आयोजित किया गया।

सोमवार को इस कार्यशाला के समापन के दौरान चमत्कारों या जादू के पीछे छिपा विज्ञान बच्चों को बताया गया। जिसे सब चमत्कार कहते हैं उनके पीछे साइंस ट्रिक्स होती है। यह बात एनजीओ के कार्यकर्ता ईश्वर सिंह ने प्रयोग द्वारा बच्चों के सामने सिद्ध करके दिखाया।

इसके साथ ही हाइड्रोपोनिक्स व खाद्य पदार्थों में मिलावट के प्रति जागरुकता और मिलावट की पहचान कैसे करें इस बारे में योगेश कुमार ने जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भूपेन्द्र उबाना ने बताया कि दैनिक जीवन में विज्ञान रचा बसा है। विज्ञान की सही जानकारी होने से हमारा समाज अंधविश्वासों से मुक्त और विकासोन्मुक्त हो सकता है।

कार्यशाला में विद्यालय के 150 विद्यार्थियों एवं अध्यापक उपस्थित रहे। विद्यार्थीयों ने भी रुचिपूर्वक विज्ञान की बारीकियों को अनुभव किया। कार्यक्रम के अन्त में विज्ञान विषय प्रमुख जयप्रकाश ने स्टेट रिसोर्स सेन्टर का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने का आव्हान किया।

विद्याभारती देशभर में अपने 13300 विद्यालयों के माध्यम से 35 लाख से अधिक विद्यार्थियों के बीच गतिविधि आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित कर रही है।