अजमेर। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने आज दिल्ली में केंद्रीय संसदीय मामलात एवं संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात कर अजमेर में साइंस पार्क निर्माण की बाधा को दूर कराया।
देवनानी ने बताया कि मंत्री मेघवाल से मुलाकात के बाद विज्ञान पार्क की अड़चनें दूर हुई है और इसके निर्माण का मार्ग जल्द प्रशस्त होगा क्योंकि मुलाकात के बाद एमओयू प्रक्रिया पूरी करने से सात साल से चला आ रहा इंतजार खत्म हो गया है।
उन्होेंने बताया कि आमजन को संविधान से रुबरु कराने के उद्देश्य से भाजपा राज में सन 2015 में अजमेर में साइंस पार्क बनाने की घोषणा हुई जिसे कांग्रेस राज में ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
आज एमओयू प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस योजना के धरातल पर उतरने की दिशा का मार्ग प्रशस्त हुआ और अब जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। देवनानी ने विज्ञान पार्क निर्माण मामले में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर असहयोगी रवैये का आरोप लगाया।