Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में साइंस पार्क का काम पुनः शुरू होगा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में साइंस पार्क का काम पुनः शुरू होगा

अजमेर में साइंस पार्क का काम पुनः शुरू होगा

0
अजमेर में साइंस पार्क का काम पुनः शुरू होगा

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भाजपा राज में 15.20 करोड़ की लागत से बनने वाले साइंस पार्क का काम पुनः शुरू होगा।

अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी के प्रयासों से साइंस पार्क के निर्माण के रास्ते खुल गए है और अब अजमेर स्मार्ट सिटी योजना, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग के जरिए इसे मूर्त रूप मिलेगा। नेशनल कौंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम का इसमें तकनीकी सहयोग रहेगा।

देवनानी ने बताया कि नौ सितंबर 2018 को तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने अजमेर पंचशील स्थित झलकारी बाई नगर पर साइंस पार्क का शिलान्यास किया था और तत्कालीन केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा की मंजूरी थी लेकिन भाजपा राज के जाते ही योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

उन्होंने बताया कि अजमेर में साइंस पार्क का निर्माण एक बड़ी उपलब्धि रहेगी। इसका निर्माण हो जाने के बाद यहां तारा मंडल, आकाश मंडल, सन शाइन गैलरी जैसी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।