Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Science seminar by chemistry department at Sophia girls College in ajmer-सोफिया कॉलेज में विज्ञान विषयक संगोष्ठी में जुटे विशेषज्ञ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सोफिया कॉलेज में विज्ञान विषयक संगोष्ठी में जुटे विशेषज्ञ

सोफिया कॉलेज में विज्ञान विषयक संगोष्ठी में जुटे विशेषज्ञ

0
सोफिया कॉलेज में विज्ञान विषयक संगोष्ठी में जुटे विशेषज्ञ

अजमेर। सोफिया गर्ल्स कॉलेज में विज्ञान एवं तकनीकी उन्नति : एक अन्तर अनुशासनात्मक पहुंच विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सोमवार को आगाज हुआ। इसमें बताया गया कि विज्ञान और खोज मानव जीवन का अभिन्न भाग है।

यह संगोष्ठी रसायनिक विभाग की हेड डॉ तरुणा सेठी के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी में प्रो एनएस गजभिये, पूर्व कुलपति बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, डॉ एचएस गौर विश्वविद्यालय सागर मुख्य अतिथि तथा इसरो के वैज्ञानिक एमआरआर प्रसाद मुख्य वक्ता रहे।

संगोष्ठी का उदघाटन प्राचार्य डॉ सिस्टर पर्ल ने अतिथियों का स्वागत कर किया। संगोष्ठी का मुख्य व्याख्यान डॉ प्रसाद ने वर्तमान वैश्विक प्रवृतियों पर दिया। संगोष्ठी में राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर के लगभग 500 व्याख्याताओं, वैज्ञानिकों, शोधार्थियों तथा अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया।

संगोष्ठी में शोधपत्र एवं पोस्टर प्रदर्शित किए गए। संगोष्ठी का आयोजन रसायन विज्ञान विभाग की ओर से किया गया। समापन समारोह मंगलवार दोपहर साढे तीन बजे होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेएलएन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अनिल जैन होंगे।