Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Scindia family faces face-to-face in Shivpuri assembly segment - शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में आमने-सामने होता है सिंधिया परिवार - Sabguru News
होम Headlines शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में आमने-सामने होता है सिंधिया परिवार

शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में आमने-सामने होता है सिंधिया परिवार

0
शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में आमने-सामने होता है सिंधिया परिवार
Scindia family faces face-to-face in Shivpuri assembly segment
Scindia family faces face-to-face in Shivpuri assembly segment
Scindia family faces face-to-face in Shivpuri assembly segment

शिवपुरी । मध्यप्रदेश का शिवपुरी जिला न केवल विधानसभा चुनाव बल्कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भी राष्ट्रीय राजनीति में आला नेताओं की नजरों में होता है।

यहां एक तरफ जहां सिंधिया परिवार आमने-सामने होता है, वहीं दोनों ही दलों कांग्रेस और भाजपा के दो आला नेताओं के बीच भी सीधी टक्कर दिखाई देती है। यहां की पांच विधानसभा सीटों में से दो ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में और तीन गुना-शिवपुरी में आती हैं। इसके चलते यहां ग्वालियर सांसद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गुना-शिवपुरी कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सीधी टक्कर होती है। इसके अलावा शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी विधायक प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और उनके भतीजे क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच की जंग भी चुनावों को और दिलचस्प बना देती है।

इस क्षेत्र की चुनावों में अहमियत इस बात से भी साबित होती है कि पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष अमित शाह स्वयं इस क्षेत्र में आए और ग्वालियर, शिवपुरी और गुना में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जीत हासिल करने के मंत्र फूंके। सूत्रों के मुताबिक इन सभी पांचों सीटों पर प्रत्याशी चयन से लेकर उन्हें जीत दिलाने में इन सभी नेताओं की इस क्षेत्र में अहम भूमिका रहती है। जिले की करैरा अौर पोहरी विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, जबकि शिवपुरी, पिछोर और कोलारस गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के भाग हैं। वर्तमान में पिछोर, करैरा और कोलारस से कांग्रेस के विधायक हैं, जबकि शिवपुरी एवं पोहरी विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है।