भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि उनका लक्ष्य मध्यप्रदेश की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का था और वह पार्टी नेताओं ने पूरा कर लिया है।
सिंधिया ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य में अब जनता की सरकार आ गयी है। पार्टी इस राज्य की माटी को सिर पर लगाकर पांच साल तक जनता की सेवा करेगी।
कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जो भी तय करेंगे, वह निर्णय उन्हें मान्य होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पूर्ण बहुमत हासिल है और पार्टी की सरकार बेहतर ढंग से कार्य करेगी।