लंदन। नीदरलैंड (Netherlands) और स्कॉटलैंड (Scotland) की बीच सोमवार को खेले गए एक T20 मैच में चौकों और छक्कों की बरसात ही हो गई। इस मैच में स्कॉटलैंड ने निदरलैंड को 58 रनों से हराया।
इस मैंच में लगभग हर दूसरी गेंद पर ब्राउंड्री लगी। मैच के दौरान कुल 63 ब्राउंड्री लगी, जिसमें नीदरलैंड ने 26 और स्कॉटलैंड ने 37 ब्राउंड्रियां लगाई। इस मैच में कुल 188 रन तो केवल चौकों और छक्कों से बने। इस मैच के दौरान कुल 29 छक्के और 34 चौके लगे।
इस मैच में स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 3 विकट पर 253 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 127 रन जॉर्ज मुनसे ने बनाए। इसके जबाव में निदरलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 194 रन ही बना सकी। और यह मैच 58 रन से हार गई। इस मैच का स्कोर अब तक का अन्तरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट (T20 Cricket) का सबसे बड़ा स्कोर है।