कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शनिवार को हुए आम चुनाव में विपक्षी नेता बिल शार्टन को हराकर जीत हासिल की। टीआरटी वर्ल्ड मीडिया ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
मॉरिसन चुनाव के शुरूआती दौर में उपेक्षित थे लेकिन कड़े संघर्ष एवं प्रचार अभियान के बाद लिबरल-नेशनल गठबंधन की छह वर्ष की सत्ता को आगे बढ़ाने में सफल रहे।
माॅरिसन ने सिडनी में उत्साहित समर्थकाें को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने हमेशा से चमात्कारों में विश्वास किया है। ऑस्ट्रेलिया कितनी अच्छी जगह है। यह शांत ऑस्ट्रेलियाई लोग हैं जिन्होंने आज रात शानदार जीत हासिल की है।
प्रधानमंत्री माॅरिसन के लिबरल-नेशनल गठबंधन ने देश के संघीय चुनाव में चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को नकारते हुए विपक्षी लेबर पार्टी पर चौंकाने वाली जीत हासिल की।
मॉरिसन ने इस जीत पर क्वीन्सलैंड प्रांत के लोगों का भी धन्यवाद किया। सिडनी में लोगों ने क्वीन्सलैंड क्वीन्सलैंड क्वीन्सलैंड के नारे लगाए।