जयपुर । इंडियन स्काउट एवं गाइड फैलोशिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति के एस झवेरी ने कहा कि स्काउट और गाईड को हर समय नयी चुनौतियों के लिये तैयार रहकर सामाजिक कुरीतियों को हटाने का प्रयास करना चाहिये।
न्यायमूर्ति झवेरी ने आज यहां स्काउट एवं गाईड के राजस्थान की ओर से उडीसा के मुख्य न्यायाधीश बनने के अवसर पर आयोजित अपने अभिनंदन पर यह उदगार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियां भावी पीढी के विकास में बाधक है अत: उन्हें इनके उन्मूलन के लिये सामाजिक जन चेतना अभियान चलाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि एक स्काउट पूरी जिन्दगी भर के लिए स्काउट होता है। उन्होंने कहा कि वह आज जो भी कुछ हैं, उसमें स्काउट का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने स्काउट गाइड्स को स्टेट जम्बूरी के लिए शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व स्काउट गाइड राजस्थान के प्रमुख जे सी मोहंती ने झवेरी के उड़ीसा के चीफ जस्टिस बनने पर उन्हें स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्टेट कमिश्नर सियाराम शर्मा, रघुवीर सिंह शेखावत मौजूद थे तथा अन्य स्काउट्स मौजूद थे।