उदयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने उदयपुर जिले गोगुन्दा उपखंड अधिकारी कार्यालय में रीडर को आज 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के उदयपुर मुख्यालय में पुलिस निरीक्षक हनवंत सिंह सोढ़ा ने बताया कि परिवादी गोगुन्दा के निवासी देवीलाल ने ब्यूरो को शिकायत की कि पूनावली गांव में उसकी पुश्तैनी जमीन का राजस्व बोर्ड अजमेर में विवाद चल रहा था।
वाद का उसके पक्ष में फैसला होने पर उसने उक्त जमीन का नामांतरण खुलवाने के लिए गोगुन्दा के एसडीएम कार्यालय में आवेदन किया तो रीडर धर्मेश मेघवाल ने उससे 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में वह 32 हजार रुपए पर सहमत हो गया। इस क्रम में उसने 22 सितम्बर को धर्मेश को आठ हजार रुपए दे दिए।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान धर्मेश ने 10 हजार रुपए और ले लिए। शेष 14 हजार रुपए आज देना तय हुआ। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए पूर्वान्ह देवीलाल को 14 हजार रुपए देकर उपखंड कार्यालय भेजा जहां देवीलाल ने जैसे ही धर्मेश को 14 हजार रुपए दिए ब्यूरो के दल ने दबिश देकर उसे दबोंच लिया और रिश्वत के 14 हजार रुपए बरामद कर लिए।