अजमेर। राजस्थान में एसडीआरएफ बटालियन के कमांडर पंकज चौधरी ने कहा है कि एसडीआरएफ के जवान भगवान के प्रतिनिधि के रूप में रेस्क्यू का काम कर आपदा से बचाव के काम में जुटे हैं।
चौधरी आज अजमेर में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने नारेली क्षेत्र में एसडीआरएफ पर जवानों की हौसला अफजाई की और उनकी जरुरतों को समझा। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में संभाग स्तर पर आठ बटालियन सक्रिय हैं जिसमें से एक अजमेर में है।
हमारा काम आपदा में बचाव व राहत का है। यह फोर्स युवा और उर्जावान है जिसने अनेक मौकों पर राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि अभी इस फोर्स के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है ताकि और मजबूती मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एसडीआरएफ की मांग बढ़ रही है क्योंकि जब कोई आपदा आती है तो जन सामान्य यह अपेक्षा रखता है कि एसडीआरएफ की टीम आएगी और आपदा से राहत दिलाएगी।
चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय दौरे के दौरान वे आपदा के दौरान जवानों की भूमिका, उपकरणों का उपयोग और आम लोगों को राहत जैसे तरीकों पर चर्चा कर जवानों का मार्गदर्शन करेंगे और हौसला बढ़ाएंगे।