Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तखतगढ़ में संभावित बाढ़ के हालातों को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम पहुंची - Sabguru News
होम Latest news तखतगढ़ में संभावित बाढ़ के हालातों को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम पहुंची

तखतगढ़ में संभावित बाढ़ के हालातों को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम पहुंची

0
तखतगढ़ में संभावित बाढ़ के हालातों को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम पहुंची

तखतगढ़ (पाली)। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के दौरान बाढ़ के के हालातों के बाद एक बार फिर संभावित अत्यधिक पानी की आवक को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम तखतगढ़ पहुंच गई है। टीम के करीब 5 दिन तक तखतगढ़ में रुकने की संभावना है। टीम ने अपने साथ नाव सहित अन्य सुरक्षा उपकरण लेकर पहुंची है। टीम ने फिलहाल तखतगढ़ कस्बे के गोगरा रोड स्थित एक निजी भवन में ठहराव किया है।

मौसम विभाग की ओर से तीन दिवसीय अति भारी बारिश के अलर्ट के बाद बांकली बांध के ओवरफ्लो पानी के तखतगढ़ तालाब में आने से संभावित बाढ़ के हालात को देखते हुए उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने शनिवार सुबह कलेक्टर नमित मेहता से एसडीआरएफ की मांग की थी। कलेक्टर ने तुरंत हेड कांस्टेबल भागीरथराम के सान्निध्य में 10 कांस्टेबलों की टीम को तखतगढ़ के लिए रवाना किया। टीम ने तखतगढ़ थाने पहुंची। टीम को फिलहाल गोगरा रोड स्थित एक निजी भवन में ठहराया गया हैं।

बतादें कि तखतगढ़ में बिपरजॉय तूफान से हुए बाढ़ के हालातों के तीसरे दिन सूचना पर एसडीआरएफ की टीम नाव के साथ तखतगढ़ आई थी। तब तक तालाब का पानी खाली हो चुका था।