श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद शुक्रवार से शुरू किया तलाश एवं घेराबंदी अभियान शनिवार को जारी रखा।
आधिकारिक सूत्रों ने आज इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक आतंकवादियों के वहां होने की सूचना नहीं है। सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और के जवानों ने खुफिया सूचना के बाद बडगाम के अरापोरा, चदूरा में संयुक्त अभियान चलाया।
सूत्र ने कहा, सभी निकास सील कर दिए गए हैं और घरों में तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। नजदीकी शिविरों से आतंकवादियों को पकड़ने की कोशिश में एहतियातन अतिरिक्त सुरक्षा बल तलाश वाले इलाके में भेजे गए हैं।
उन्होंने कहा कि वहां अब भी सुरक्षा बल तैनात हैं और इस इलाके की ओर जाने वाले सभी रास्तों को कांटेदार तार से बंद किया हुआ है। तलाशी अभियान हालांकि रात को रोक दिया गया था जिसे आज सुबह दोबारा शुरू किया गया। तलाश अभियान अभी भी जारी है।