वाशिंगटन। अमरीका के मोंटाना राज्य में रविवार तड़के एक एमट्रैक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कई लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए।
यात्री ट्रेन सेवा प्रदाता एमट्रैक ने बताया कि एम्पायर बिल्डर ट्रेन के पांच डिब्बे शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 4 बजे (भारतीय समयानुसार रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे) जोपलिन शहर के पास पटरी से उतर गए। ट्रेन में करीब 147 यात्री और चालक दल के 13 सदस्य सवार थे।
एमट्रैक ने एक बयान में कहा कि एमट्रैक घायल यात्रियों को ले जाने और अन्य सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने हिल काउंटी की आपदा एवं आपातकालीन सेवा समन्वयक अमांडा फ्रिकेल के हवाले से बताया कि दुर्घटना में 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं और एक से अधिक व्यक्तियों के मारे जाने की रिपोर्ट है। लिबर्टी काउंटी के शेरिफ के अनुसार सीबीएस टीवी ने बताया कि कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।