अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत शनिवार लीक हुआ सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र अब अगले वर्ष 29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
आयोग ने लीक हुए पेपर को फिर से कराने की अगली तारीख आगामी 29 जनवरी का आज ही ऐलान कर दिया। आयोग की ओर से जारी नई तारीख में अब सामान्य ज्ञान की परीक्षा सी ग्रेड की अभ्यर्थियों के लिए 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
पेपर लीक होने के बाद दिनभर चली उथल पुथल के बाद आयोग प्रबंधन ने नई तारीख का ऐलान कर परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि सुबह पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद आयोग ने यह परीक्षा निरस्त कर दी थी।
दोषी परीक्षार्थियों को परीक्षा से सदैव के लिए वर्जित करने का निर्णय
राजस्थान लोकसेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 पेपर लीक मामले में अहम फैसला लेते हुए परीक्षा की शूचिता भंग करने वालों के खिलाफ अहम कार्यवाही करते हुए उन्हें प्राथमिक तौर पर सदैव के लिए परीक्षाओं से वर्जित करने का निर्णय लिया है।
अजमेर मुख्यालय पर आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि पेपर लीक मामला उजागर होने के बाद आयोग की फुल कमीशन बैठक में हालातों पर गंभीर मंथन के बाद प्रकरण में पुलिस अधीक्षक उदयपुर से प्राप्त रिपोर्ट के तहत प्रकरण में लिप्त पाए गए 46 अभ्यर्थियों पर आयोग द्वारा प्राथमिक तौर पर कार्यवाही की गई है।
उन्होंने बताया कि उदयपुर के पुलिस थाना बेकरिया में दर्ज आपराधिक प्रकरण में लिप्त 39 आरोपी अभ्यर्थी तथा पुलिस थाना सुखेर में दर्ज आपराधिक प्रकरण में लिप्त सात आरोपी अभ्यर्थियों को सदैव के लिए आयोग की परीक्षाओं से प्राथमिक तौर पर वर्जित करने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा में ग्रुप सी की सामान्य ज्ञान का पेपर लीक होने के बाद उसे रद्द कर दिया गया था और आयोग ने आज ही पुनः इस पेपर को कराने का फैसला लेते हुए परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2023 को कराया जाना तय किया है तथा 26 एवं 27 दिसंबर को होने वाली परीक्षाओं में विशेष सुरक्षा व्यवस्था व ऐतिहात बरतने के दिशानिर्देश प्रत्येक जिले के प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।
पेपर आउट मामले में बस में सवार 40-45 युवकों को हिरासत में लिया
शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में श्वेत पत्र जारी करे राज्य सरकार: सतीश पूनियां
अलवर : पेपर आउट होने के विरोध में छात्रों ने किया रास्ता जाम