Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
second India-West Indies ODI may be moved from Indore baroda-इंदौर से स्थानांतरित हो सकता है भारत-वेस्टइंडीज मैच - Sabguru News
होम Sports Cricket इंदौर से स्थानांतरित हो सकता है भारत-वेस्टइंडीज मैच

इंदौर से स्थानांतरित हो सकता है भारत-वेस्टइंडीज मैच

0
इंदौर से स्थानांतरित हो सकता है भारत-वेस्टइंडीज मैच
second India-West Indies ODI may be moved from Indore baroda
second India-West Indies ODI  may be moved from Indore baroda
second India-West Indies ODI may be moved from Indore baroda

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच अागामी 24 अक्टूबर को होने वाला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बीच टिकटों के बंटवारे को लेकर उपजे मतभेद के कारण स्थानांतरित हो सकता है।

एमपीसीए के सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले इस संबंध में बीसीसीआई से मिले मेल में विवाद का समझौता सुझाया गया है, लेकिन मैच की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय नहीं बचा होने के कारण एमपीसीए अब मैच की मेजबानी के पक्ष में नहीं दिख रही है।

एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमडीकर ने कहा कि बीसीसीआई मैच के लिए हमसे हास्पिटेलिटी टिकट की मांग कर रही है, जिसे हम स्वीकार नहीं कर सकते। पवैलियन (हास्पिटेलिटी) गैलरी में सिर्फ सात हजार सीटें हैं। सुप्रीमकोर्ट के आदेशों के अनुसार इसमें से केवल 10 प्रतिशत यानी 700 सीटें ही निशुल्क वितरित कर सकते हैं। अगर इसमें से हम पांच प्रतिशत टिकट बीसीसीआई को दे देते हैं, तो हमारे पास सिर्फ 350 हास्पिटेलिटी टिकट बचेंगे।

कनमडीकर से जब पूछा गया कि इसमें समस्या क्या है, तो उन्होंने कहा कि एसोसिएशन को भी अपने सदस्यों और विभिन्न सरकारी एजेंसियों की मांग को पूरा करना होता है। कनमडीकर ने बीसीसीआई से मतभेद सुलझाए जाने की बात पर कहा कि बातचीत जारी है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए कि मैच की तैयारी के लिए कम से 45 दिनों का समय चाहिए होता है, लेकिन एमपीसीए के पास इतना समय नहीं बचा है। लिहाजा आयोजन करना आसान नहीं होगा।

वेस्टइंडीज की टीम 21 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच भारत से पांच एकदिवसीय मैच खेलेगी। इसमें से 24 अक्टूबर को इंदौर में दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाना प्रस्तावित है।

इस गतिरोध के कारण एमपीसीए उच्चतम न्यायालय से टकराव की तरफ बढ़ रहा है। एमपीसीए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए संविधान का पालन करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा है। यदि एमपीसीए नए संविधान का पालन नहीं करता है तो इंदौर के क्रिकेट प्रशंसकों को निराशा हाथ लग सकती है और यह मैच किसी दूसरे शहर जा सकता है।

उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु के रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज़ के साथ पंजीकृत बीसीसीआई के नए संविधान को गत नौ अगस्त को अनुमोदित कर दिया था। बीसीसीआई संविधान के अनुसार स्टेडियम की कुल क्षमता का 90 फीसदी टिकट हिस्सा सार्वजनिक बिक्री के लिए होना चाहिए जबकि बाकी का 10 प्रतिशत काम्पलीमेंट्री टिकट हिस्सा राज्य इकाइयों के पास होना चाहिए।

इस मैच के मेजबान होल्कर स्टेडियम में 27 हजार दर्शकों की क्षमता है। इस सूरत में एमपीसीए को सिर्फ 2700 काम्पलीमेंट्री टिकट मिलेंगे जिसे लेकर एमपीसीए में नाराजगी का माहौल है।

कनमडीकर ने नए संविधान को चुनौती देते हुए कहा है कि एमपीसीए की प्रबंध समिति ने फैसला किया है कि इस हालात में इंदौर में दूसरे वनडे का आयोजन संभव नहीं है।

भारत का इस मैदान पर शत प्रतिशत रिकार्ड है और उसने यहां खेले गए पिछले सभी पांच मैच जीते हैं। इस मैदान पर आखिरी मैच 24 सितंबर 2017 को खेला गया था जिसमें भारत ने आस्ट्रेलिया को हराया था।

इसी मैदान पर आठ दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ के चौथे मैच में ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 219 रन बनाये थे। आगामी मैच इस मैदान पर छठा मैच होना है जिसपर अभी आशंका के बादल मंडरा रहे हैं।