Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिरोही में सावन के पहले सोमवार से शुरु होगी दूसरी कावड़ यात्रा
होम Latest news सिरोही में सावन के पहले सोमवार से शुरु होगी दूसरी कावड़ यात्रा

सिरोही में सावन के पहले सोमवार से शुरु होगी दूसरी कावड़ यात्रा

0
सिरोही में सावन के पहले सोमवार से शुरु होगी दूसरी कावड़ यात्रा
सिरोही में गत वर्ष निकाली गई कावड़ यात्रा
सिरोही में गत वर्ष निकाली गई कावड़ यात्रा
सिरोही में गत वर्ष निकाली गई कावड़ यात्रा

सबगुुुरु न्यू्ज-सिरोही। श्रावण मास में काँवड़ यात्रा आयोजन समिति ,सिरोही के तत्वावधान में 30 जुलाई से दूसरी कावड़ यात्रा की शुरुआत की जाएगी। रामझरोखा से शुरू होने वाली इस कावड़ यात्रा को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
समिति के अध्यक्ष मनोज प्रजापत ने बताया कि पिछले वर्ष 20 कांवड़ियों से इस यात्रा की शुरुआत की गई थी। इस बार 38 कांवड़िए काँवड़ यात्रा में रंगीन धोती ,पीताम्बर परिधान ओढ़े हुए ,कांवड लेकर रामझरोखा मन्दिर से रवाना होंगे |

काँवड़ यात्रा में मनोज प्रजापत, माणक प्रजापत,विक्रम प्रजापत दिनेश माली,प्रकाश माली,नरेश माली,दलपत माली,पुखराज रावल,वीराराम सुथार,बाबूलाल कुम्हार, पदमाराम सुथार ,भरत माली, चम्पालाल, अनिल प्रजापत, किशन प्रजापत, दिनेश प्रजापत,प्रभु सिंह,तगसिंह राजपुरोहित,धनाराम माली, रमेश माली,कांतिलाल सोनी,हसमुख प्रजापत, चम्पालाल गहलोत,मनोज खत्री,नीरज लौहार ,मंछाराम माली,कार्तिकेय प्रजापत, हीरालाल माली, पर्वत सिंह राजपुरोहित,मीठालाल माली,भरत प्रजापत,हकमाराम देवासी,अमृत माली,योगेश कंसारा,भवानी सिंह ,कंसारा पण्डित जी आदि शिवभक्त भाग लेंगे ।

आयोजन समिति के सचिव दिनेश माली के अनुसार इस वर्ष की पहली काँवड़ यात्रा का लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। काँवड़ धारी भक्तो ने काँवड़ को लेकर तैयारियां चालू कर ली गई है। काँवड़ यात्रा सोमवार प्रात:05-30 बजे रामझरोखा मन्दिर से शुरू होगी। कलश में पवित्र गंगा जल भरकर विभिन्न धार्मिक परिधान पहनकर कावड़िया निकलेंगे।

,इस वर्ष काँवड़ यात्रा का विशेष आकर्षण शिव पार्वती के वेष रचाकर काँवड़ यात्रा के साथ नृत्य करते हुए चलेंगे। काँवड़ यात्रा को रामझरोखा मन्दिर से प मन्त्रोच्चारण के साथ अमृत व्यास, भजनाराम महाराज , रघुनाथ माली रवानगी देंगे। कांवड़ यात्रा रामझरोखा मन्दिर, राजमाता धर्मशाला रोड, सरजावाव दरवाजा, सिनेमाघर रोड, राठौड़ लाइन, बग्गी खाना स्कूल के सामने, सारणेश्वर जी दरवाजा, नयावास, सार्दुलपुरा मार्ग होते हुए सारणेश्वर पहुचेगी। जहां सारणेश्वर महादेव का अभिषेक वेद पाठी ब्राह्मण द्वारा काँवड़ जल से किया जाकर काँवड़ यात्रा सारणेश्वर जी महादेव की पूजा अर्चना कर सिरोही के खुशहाली की कामना की जाएगी।