ताशकंद। लुफ्थांसा एयरलाइंस का दूसरा विमान एयरबस ए-340 उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद से अफगानिस्तान के लगभग 280 लोगों को लेकर जर्मनी के फ्रैंकफर्ट पहुंचा है।
ताशकंद हवाई अड्डे के एक कर्मचारी ने स्पूतनिक को यह जानकारी दी। उसने बताया कि लुफ्थांसा एयरलाइंस का एयरबस ए-340 विमान ताशकंद के हवाई अड्डे से फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हुआ है। विमान में अफगानिस्तान के लगभग 280 लोग सवार हैं। ताशकंद से लोगों के पहले समूह को बुधवार रात जर्मनी भेजा गया था। अफगानिस्तान से जर्मनी भाग रहे शरणार्थियों के लिए ताशकंद एक पारगमन केंद्र के रूप में कार्य करता है।
गौरतलब है कि गत रविवार को तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह कब्जा कर लिया, जिसके बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस्तीफे की घोषणा की ओर देश छोड़ दिया। गनी ने कहा कि उन्होंने हिंसा को रोकने के लिए यह निर्णय लिया क्योंकि आतंकवादी राजधानी काबुल पर हमला करने के लिए तैयार थे। तालिबान के कब्जे के बाद कई लोग आतंकवादियों से प्रतिशोध के डर से देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं।