नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में गुरुवार को हुए मतदान में शाम पांच बजे तक क्रमश: 80.43 प्रतिशत और 73.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दोनों राज्यों की कुल 69 विधानसभा सीटों के लिए 21 हजार 212 मतदान केंद्रों पर दूसरे चरण का मतदान कराया गया।
पश्चिम बंगाल की 30 सीटों के लिए 10 हजार 620 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिन पर 76 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि असम की 39 सीटों के लिए 73 लाख मतदाताओं ने 11 हजार 592 मतदान केंद्रों पर वोट किए।
कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1000 किया गया था, जिसके कारण मतदान केंद्रों की संख्या बढाई गई है।
आयोग के अनुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए 50 फीसदी से अधिक संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लाइव मोनिटरिंग और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी। पश्चिम बंगाल में 5535 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग का प्रबंध किया गया था, वहीं असम में ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या 5193 थी।
दूसरे चरण के मतदान की अधिसूचना जारी होने के दिन से अब तक दोनों राज्यों में 366 करोड़ 09 लाख रुपये की रिकॉर्ड बरामदगी की गई है, जिसमें नकद राशि, शराब, मादक पदार्थों और मुफ्त उपहार आदि शामिल हैं।
इस बीच आयोग के पर्यवेक्षक ने नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घेराव की घटना को अफवाह का पुलिंदा बताया है। जनरल पर्यवेक्षक हेमन दास और पुलिस पर्यवेक्षक आशुतोष रॉय ने मौका मुआयना करने के बाद अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपी है, जिसके अनुसार इस तरह की कोई घटना कथित मतदान केंद्र (बोयाल मखतब प्राइमरी स्कूल) पर नहीं हुई। वहां निर्बाध मतदान जारी था।
दास ने आयोग को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि चार बजकर छह मिनट तक 943 मतदाताओं में से 702 मतदाताओं ने अपने मतदान का इस्तेमाल कर लिया था, जो कुल 74 प्रतिशत है।