इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नेशनल और प्रांतीय एसेंबलियों में शनिवार को सीनेट की 52 सीटों के लिए गुप्त मतदान हुआ। इन 52 सीटों के लिए कुल 133 उम्मीदवार चुनाव मैदान में था।
‘खलीज टाइम्स’ के अनुसार पाकिस्तान में सीनेट के कुल 104 सदस्य हैं। प्रत्येक का कार्यकाल छह वर्ष का होता है। वर्ष 2012 में चुने गए 52 सदस्यों का कार्यकाल 2018 में खत्म होने जा रहा है। इसके बाद वर्ष 2015 में चुने गए 52 सदस्यों का चुनाव वर्ष 2021 में होगा।
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीनेट चुनाव के लिए पार्लियामेंट हाऊस और चार प्रांतीय एसेंबलियों में स्थापित के मतदान केंद्रों के बाहर पाकिस्तान रेंजर्स एंड फ्रंटियर कोर के जवानों को तैनात किया गया।
सुरक्षा कारणों से चुनाव के मद्देनजर पार्लियामेंट हाऊस और प्रांतीय एसेंबलियों में मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई थी।