नई दिल्ली। भारत ने अमेरिका के साथ कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की महामारी से निपटने के लिए उपायों को लेकर आज यहां चर्चा की जिनमें आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता और निदान एवं उपचार की विधियों को लेकर आदान-प्रदान शामिल है।
सूत्रों ने आज यहां बताया कि विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने अमेरिकी विदेश उप मंत्री स्टीफन ई. बीगन के साथ टेलीफोन पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चार अप्रैल को तथा विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पियो के बीच हुई छह अप्रैल को हुई बातचीत की अगली कड़ी में ये टेलीफोन वार्ता हुई।
सूत्रों ने बताया कि श्रृंगला और बीगन ने कोविड-19 के प्रसार उससे उत्पन्न चुनौतियों की वर्तमान स्थिति पर बातचीत की। दोनों पक्षों ने इस महामारी काे नियंत्रित करने के लिए नयी नैदानिक विधियों के विकास तथा आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता तथा उपचार के तरीकों के आदान-प्रदान बढ़ाने पर भी सहमति व्यक्त की।