श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की गीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ जारी मुठभेड़ के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए शनिवार को सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया।
श्रीनगर के पुराने इलाके चट्टाबल में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। मुठभेड़ की खबर मिलते ही सफा कदल की सड़कों तथा अन्य इलाकों में लोग घरों से बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए मुठभेड़ स्थल की ओर बढ़ने लगे तब सुरक्षा बलों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया।
प्रदर्शन के दौरान व्यावसायिक तथा अन्य गतिविधियां प्रभावित रही तथा सड़कों से गाड़ियांं भी नदारद रही। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है।