Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Security force deployed in the wake of the Gujjar agitation in Sawimadhopur - राजस्थान : गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा बल तैनात - Sabguru News
होम Rajasthan Bharatpur राजस्थान : गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा बल तैनात

राजस्थान : गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा बल तैनात

0
राजस्थान : गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा बल तैनात

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर सम्भाग के सवाईमाधोपुर जिले में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासन सतर्क हो गया हैं और जिले में रेलवे ट्रैक एवं राष्ट्रीय राजमार्गो पर सुरक्षा बल तैनात कर निगरानी रखी जा रही हैं।

प्रशासिनक सूृत्रों के अनुसार गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला की सरकार को आंदोलन की चेतावनी
के बाद सम्भाग से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग के भरतपुर, बयाना, हिंडौन तथा सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशनों सहित पूरे रेल ट्रैक पर सुरक्षाबलों की कई कंपिनयां, रेलवे प्रोटेक्शन सिक्योरिटी फोर्स, आरएसी तैनात कर हालात पर नजर रखी जा रही हैंँ।

सूृत्रों ने बताया कि संभाग के धौलपुर में भी रेलवे स्टेशन के साथ गुर्जर बहुल इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कडी कर चोकसी बरती जा रही हैं। दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग को ठप्प करने के अलावा जयपुर को जोडने वाले अजमेर-जयपुर, टोंक-जयपुर, दौसा-जयपुर, कोटपुतली तथा जयपुर हाईवे को भी जाम किए जाने की गुर्जरो की चेतावनी के बाद सभी सड़क मार्गो पर भी सुरक्षाबलो के साथ निगरानी की जा रही है।