श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार तड़के सुरक्षाबलों के तलाश और घेराबंदी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलवामा के पिंगलन गांव में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त अभियान शुरू किया।
सुरक्षाबलों के जवान जब गांव से बाहर निकलने के रास्ते बंद कर रहे थे तो वहां छुपे आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दी। गोलीबारी में सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गये , जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है। आतंकवादियों के गांव से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिये गये हैं। अंतिम सूचना मिलने तक दोनों ओर से लगातार गोलीबारी जारी है।
सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी छुपे हुए हैं। किसी भी प्रदर्शन को टालने के लिए आसपास के गांवों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।