Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम : आरपीएफ - Sabguru News
होम India City News रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम : आरपीएफ

रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम : आरपीएफ

0
रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम : आरपीएफ

नई दिल्ली। देश के 12 रेलवे स्टेशनों पर आतंकवादी हमले की धमकी वाला खत सामने आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक अरुण कुमार ने सोमवार को कहा कि रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं जिनमें इन हमलों को विफल करने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को शनिवार को जैश-ए-मोहम्मद का एक पत्र मिला था। इसमें रोहतक, राजस्थान के कोटा और जयपुर, मुंबई तथा बेंगलूरु समेत 12 रेलवे स्टेशनों और कई मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

इस संबंध में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि बड़े स्टेशनों के लिए हमारे पास पहले से कार्य योजना तैयार है। जिन स्टेशनों पर ज्यादा आवाजाही नहीं है वहां प्रवेश तथा निकास द्वारों पर चौकसी बढ़ा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हाल ही में कई रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनके फुटेज की नियमित निगरानी की जा रही है। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के जरिये भी इनकी निगरानी की जा रही है। यदि किसी फुटेज में किसी व्यक्ति का चेहरा किसी आतंकवादी से मिलता है तो सॉफ्टवेयर उसकी पहचान कर चेतावनी जारी कर देगा।

उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो कुछ समय पहले लॉन्च किए गए ‘कमांडो फॉर रेलवे सिक्युरिटी’ (कोरस) बल का भी इस्तेमाल किया जाएगा।