मुंबई। प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा घटा दी गई है जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र एवं शिव सेना के विधायक आदित्य ठाकरे की सुरक्षा बढ़ा कर जेड श्रेणी की कर दी गयी है।
सूत्रों के अनुसार हाल ही में एक बैठक में सचिन और आदित्य ठाकरे के अलावा 90 से अधिक प्रमुख नागरिकों के सुरक्षा की समीक्षा की गई। इस बैठक में समीक्षा के बाद इस आशय का निर्णय लिया गया।
सचिन को पहले एक्स दर्जा की सुरक्षा मिली हुई थी जिसके कारण एक सिपाही हमेशा उनके साथ रहता था। अब उन्हें एस्कार्ट सुरक्षा दी गई है। सचिन हालांकि अब जब भी अपने घर से बाहर जायेंगे, उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट से सुरक्षा दी जाएगी।
सरकारी वकील उज्जवल निकम की जेड प्लस सुरक्षा घटा दी गई है अब उन्हें वाय दर्जा की सुरक्षा दी गई है। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की सुरक्षा वाई प्लस से बढ़ा कर जेड दर्जा की सुरक्षा कर दी गई है।
भारतीय जनता पार्टी के दो पूर्व मंत्रियों एकनाथ खडसे और राम शिंदे के सुरक्षा भी कम कर दी गयी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को जेड+ सुरक्षा जारी रहेगी, जबकि उनके भतीजे और पार्टी के नेता अजीत पवार को जेड श्रेणी सुरक्षा कवर बरकरार रखी गई है।