वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में यहां पंजाबी गायिका हार्ड कौर पर राष्ट्रद्रोह समेत आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि स्थानीय वकील शशांक शेखर त्रिपाठी की तहरीर के आधार पर गायिका कौर के खिलाफ कैंट थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं- 124 (ए), 153 (ए), 500 और 5005 समेत आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा जांच की जा रही है।
गायिका पर आरोप है कि उसने भागवत एवं योगी पर सोशल मीडिया ‘फेसबुक’ एवं ‘इंस्ट्राग्राम’ पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। कथित तौर पर भागवत को जातिवादी एवं आतंकी हमलों के लिए जिम्मेवार ठहराया गया है। इसी तरह योगी की तस्वीर के साथ अभद्र टिप्पणी की है।
आरएसएस प्रशिक्षित वकील त्रिपाठी ने फेसबुक पर दोनों प्रमुख हस्तियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां देखी थी और इसी आधार पर उन्होंने बुधवार को कैंट थाने में तहरीर दी थी।