नमस्कार दोस्तों इन दिनों विवो मोबाइल का v9 pro काफी ज्यादा लोगों की नजरों में है क्योंकि यह फोन है ही कमाल का वीवो v9 बहुत ही आकर्षक मोबाइल है यदि बात करें हम VIVO V9 के प्रोसेसर की तो आपको बता दें विवो वी नाइन 2.2 गीगाहर्टज, ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 4GB रेम जिसमें की 64GB इंटरनल मेमोरी जो की स्टोरेज के लिए काम आएगी।
इसके अलावा इसे 256gb तक बढ़ा सकते हैं यदि बात करें विवो वी नाइन की कीमत की तो आपको बता दें विवो वी नाइन लगभग 15000 से 20000 के आस पास उपलब्ध हो जाएगा, विवो वी 9 भारत में लॉन्च हो चुका है और इसकी खूब मांग भी है।
क्या विवो के स्मार्टफोन अच्छे हैं या नहीं:-
यदि बात करें विवो के स्मार्टफोन की तो आपको बता दें की वीवो स्मार्टफोन के अलावा बाजार में और भी नहीं कंपनियां उतरी हुई हैं जैसे मोटरोला, श्यओमी, रेडमी इनके भी फ़ोन काफी अच्छे आते हैं लेकिन वीवो ने अपना बाजार एक अलग ही तरीके से बनाया है वीवो ने अपने आकर्षक फीचर्स और मोबाइल की बॉडी परीक्षा ध्यान दिया है जिसके चलते विवो को आप कह सकते हैं कि एक अच्छा मोबाइल है।
विवो v9 का साइज कितना है:-
यदि बात करें विवो v9 के साइज की तो आपको बता दें विवो v9 6 पॉइंट 3 इंच आईपीएस एलइडी एलसीडी के साथ 1080x 2280 पिक्सल का है जिसकी डेंसिटी 400 पीपीआई है।
विवो v9 क्या गोरिल्ला ग्लास है:-
यदि बात करें विवो वी नाइन के ग्लास की तो आपको बता दें जी हां विवो वी नाइन में गोरिल्ला ग्लास है और इसका डिस्प्ले 6 पॉइंट 3 इंच का है और यदि बात करें इसके एयरफोन की तो आपको बता दें इसमें बिना एयरफोन के भी एफ एम चल जाता है।
क्या विवो की कंपनी चाइना की है:-
कई लोग जानना चाहते हैं कि आखिर विवो मोबाइल की कंपनी कहां की है तो आपको बता दें विवो मोबाइल की कंपनी का पूरा नाम विवो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कॉरपोरेट लिमिटेड है जो कि विवो के नाम से जानी जाती है।
vivo चाइनीस कंपनी है जिस के मुख्य रूप से आधिकारिक अधिकार बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के हैं जो कि स्मार्टफोंस बनाती हैं और सॉफ्टवेयर भी बनाती है।
वीवो कंपनी 2009 में लॉन्ग वन में चाइना में शुरू हुई थी और यहीं पर ही विवो मोबाइल का निर्माण होता है यदि बात करें विवो के दूसरे पार्टनर की तो आपको बता दें बाजार में एक फोन और है ओप्पो यह भी विवो का ही मोबाइल है या आप यह कह सकते हैं विवो और ओप्पो के दोनों के मालिक एक ही हैं।
वीवो को V5 से मिली बड़ी सफलता :-
इसके पहले विवो के कुछ मोबाइल आए थे उनकी कीमत के बारे में आपको बता देते हैं सबसे पहले वीवो v5 जो कि 12499 में आया था 4GB रैम के साथ और 1.5 गीगा हर्टज ऑक्टा कोर का प्रोसेसर था इसके अलावा वीवो v7 विनायक के पहले यही मोबाइल बाजार में उतरा था जिसका स्क्रीन का साइज 5 पॉइंट 7 इंच 14 पॉइंट 48 सेंटीमीटर था जो कि गोरिल्ला ग्लास के साथ आया था 282 पीपीआई डेंसिटी थी इसका स्क्रीन बॉडी रेशों 77 पॉइंट 14 परसेंट था।
क्या विवो वी नाइन जिओ को सपोर्ट करता है:-
जी हां यदि बात करें विवो वी नाइन की तो यह जियो नेटवर्क को सपोर्ट करता है जिओ एलटीइ नेटवर्क और 4G सिम को एक साथ सपोर्ट कर सकता है।