नई दिल्ली। देश की पहली पूर्ण स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन विकसित करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने गुरुवार को घोषणा की कि वैक्सीन के तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिए 25,800 वॉलंटियर की चयन प्रक्रिया अब पूरी हो गयी है।
गत तीन जनवरी को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान की थी। भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से कोवैक्सीन विकसित की है। देश में इसके तीसरे चरण का मानव परीक्षण जारी है। गत तीन जनवरी को डीसीजीआई की अनुमति मिलने तक कंपनी ने तीसरे चरण के परीक्षण के दौरान 22,500 वॉलंटियर को वैक्सीन की डोज दी हुई थी।
कंपनी की योजना तीसरे चरण का परीक्षण 25,800 वॉलंटियर पर करने की थी और उसने सफलतापूर्वक इस लक्ष्य को पूरा कर लिया है।