Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Selector to stamp Indian team for World Cup - विश्व कप के लिए भारतीय टीम पर मुहर लगाएंगे चयनकर्ता - Sabguru News
होम Sports Cricket विश्व कप के लिए भारतीय टीम पर मुहर लगाएंगे चयनकर्ता

विश्व कप के लिए भारतीय टीम पर मुहर लगाएंगे चयनकर्ता

0
विश्व कप के लिए भारतीय टीम पर मुहर लगाएंगे चयनकर्ता
Selector to stamp Indian team for World Cup
    Selector to stamp Indian team for World CupSelector to stamp Indian team for World Cup

मुंबई । राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने हाल ही में कहा था कि आगामी विश्व कप के लिए एकाध स्थान को छोड़कर शेष स्थान तय हो चुके हैं और शुक्रवार को चयन समिति आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का चयन करेगी तो वह विश्व कप टीम पर मुहर लगाएगी।

भारत को आस्ट्रेलिया ने दो ट्वंटी-20 और पांच वनडे खेलने है। विश्व कप से पहले भारत की यह आखिरी वनडे सीरीज होगी। भारत ने हाल में आस्ट्रेलिया के दौरे में वनडे सीरीज 2-1 से और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज 4-1 से जीती थी।

चयनकर्ता प्रमुख प्रसाद ने भारत के न्यूजीलैंड दौरे के बाद कहा था कि एकाध स्थान को छोड़कर विश्व कप के लिए 14 स्थान तय हो चुके हैं। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाना है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम मिलेगा जबकि अाजमाए जा रहे कुछ खिलाड़ी इस सीरीज में खुद को साबित करेंगे। जिन खिलाड़ियों को विश्राम दिया जाएगा उनके लिए तय है कि वे विश्व कप टीम का हिस्सा बनेंगे।

कप्तान विराट कोहली को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे और पूरे न्यूजीलैंड दौरे से विश्राम दिया गया था लेकिन वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी संभालेंगे। लगातार खेल रहे और विराट की अनुपस्थिति में कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा को विश्राम दिया जा सकता है। रोहित के साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को भी विश्राम दिया जा सकता है।

प्रसाद से जमकर तारीफ पाने वाले युवा बल्लेबाज रिषभ पंत दोनों सीरीज में खेल सकते हैं। लोकेश राहुल को भी दोनों सीरीज में आजमाया जा सकता है। राहुल को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ आस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुला लिया गया था क्योंकि दोनों ने एक चैट शो में महिलाओं पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

पांड्या को फिर बाद में न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय टीम में शामिल किया गया था जबकि राहुल भारत ए टीम के साथ खेल रहे हैं। राहुल के लिए यह सीरीज विश्व कप टीम में जगह बनाने का आखिरी मौका होगी। ओपनर शिखर धवन को इस सीरीज में अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाने का मौका मिलेगा। शिखर आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों जगह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और पिछली आठ वनडे पारियों में वह दो अर्धशतकों की मदद से 243 रन ही बना पाए हैं। शिखर के साथ राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।