अजमेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अजमेर महानगर की ओर से भारत-चीन सीमा पर विस्तारवादी चीन के द्वारा भारतीय भूभाग को कब्जाने के घृणित प्रयासों को रोकने तथा चीनियों का कठोर प्रतिकार करते हुए मातृभूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।
एबीवीपी अजमेर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा सेल्फी विद मेड इन इंडियन प्रोडक्ट्स व पोस्टर ऑन बायकॉट चाइना अभियान चलाया। विद्यार्थी परिषद इस अभियान के माध्यम से देश भर में यह संदेश देना चाहती है कि भारतीय लोगो को चाइनीस वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए और भारतीय स्वदेशी वस्तुओं को देशवासी खरीदे। एबीवीपी का कहना है कि चाइना का आर्थिक पतन के माध्यम से विरोध किया जाए वह भविष्य में ऐसी कोई हरकत नहीं करें जिससे भारतीय सेना व देश को कोई नुकसान नही पहुंचे।
महानगर मंत्री आसुराम जंजीला ने बताया कि यह अभियान पूरे महानगर में विश्वविद्यालय व सभी महाविद्यालयों में चलाया जा रहा है। बडी संख्या में छात्र-छात्राएं पोस्टर बनाकर इस अभियान में सहयोगी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत चीन की विस्तारवादी नीति को रोकने में सक्षम है। हमारी पुण्य मातृभूमि पर चीन की किसी भी कायरना हरकत का कड़ा जवाब मिलेगा।
चीनी विस्तारवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई में प्रत्येक भारतीय नागरिक भारत सरकार तथा भारतीय सेना की पीछे मजबूती से खड़ा है। विश्व को चीन से उत्पन्न हुए कोविड-19 के कारण अभूतपूर्व मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और वैश्विक महामारी की इन परिस्थितियों में भी चीन अपने अनैतिक स्वभाव का प्रदर्शन करने में नहीं चूक रहा है, यह चीन के वास्तविक घृणास्पद चेहरे को उजागर करता है।