Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ओम माथुर ने राज्यों के चुनावों में 30 से 40 प्रतिशत टिकट बदले जाने के दिए संकेत - Sabguru News
होम Breaking ओम माथुर ने राज्यों के चुनावों में 30 से 40 प्रतिशत टिकट बदले जाने के दिए संकेत

ओम माथुर ने राज्यों के चुनावों में 30 से 40 प्रतिशत टिकट बदले जाने के दिए संकेत

0
ओम माथुर ने राज्यों के चुनावों में 30 से 40 प्रतिशत टिकट बदले जाने के दिए संकेत

जैसलमेर। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने आने वाले राजस्थान सहित अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में 30 से 40 प्रतिशत उम्मीदवारों टिकट बदले जाने के संकेत देते हुए कहा है कि चुनाव में युवाओं को आगे लाने के प्रयास किए जाएंगे।

पार्टी के छतीसगढ़ प्रभारी माथुर ने जैसलमेर प्रवास के दौरान कहा कि हालांकि केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा नीचे से लेकर हर स्तर पर फीड बैक लिया जाएगा। संगठन से राय ली जाएगी, आंकड़ों का सर्वे किया जाएगा और एरिया प्रमुख से फीडबैक लेकर जीताऊ उम्मीदवार को टिकट दिए जाएंगे।

उन्होंने गुजरात में हुए चुनाव में पार्टी की जीत के संबंध में कहा कि जरुरी नहीं कि जो फार्मुला हमने वहां अपनाया एवं किसी अन्य राज्य में लागू हो, हर एक राज्य की अलग अलग परिस्थितियां हैं, जैसी राज्य में स्थिति हैं, उसी अनुसार टिकट वितरण होते हैं। जहां तक उम्रदराज नेताओं की टिकिट काटने की बात हैं, यह कोई जरुरी नहीं, यदि वे जीतने की क्षमता रखता हैं एवं फीडबैक तथा सर्वे आदि में उसका नाम आता हैं तो उसे टिकिट दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वैसे इस बार हमारा प्रयास हैं कि 30 से 40 प्रतिशत टिकट युवाओं को दिया जाए। युवाओं को अधिक से अधिक मौका मिलना चाहिए। सामान्यतः चुनाव में 30 से 40 प्रतिशत बदले जाते हैं। नए लोगो को जोड़ेने का प्रयास किए जाएंगे। आज इसलिए भाजपा पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई हैं।

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के संबंध में माथुर ने कहा कि मामला चूंकि अदालत में हैं, इसलिए उनका बोलना ठीक नही हैं लेकिन मैं यह जरुर कहना चाहूंगा कि जहां तक मैं समझ रहा हूं कि यह शह मात का खेल चल रहा हैं।

उन्होंने कहा कि शेखावत ने उनके बेटे को हराया था, इसलिए वे अपनी भड़ास निकालने के लिए इस प्रकार की ओछी राजनीति करने में लगे हुए हैं। कोई किसी को कौन हरा सकता हैं, हराती तो जनता हैं। वे एक जिम्मेदार मुख्यमंत्री के पद पर हैं। उनके पास तो उनकी एसओजी हैं। इस मामले की जांच उनकी एसओजी कर रही हैं जिसमें उनको कही भी दोषी नहीं माना हैं। वह बार बार ईडी की बात कर रहे हैं तो क्या ईडी उनके पास हैं।