अजमेर। सिंधु ज्योति सेवा समिति के संरक्षक वरिष्ठ नागरिक नारायण दास थदानी ने सिंधु ज्योति सेवा समिति की ओर से सम्मानित किए जाने के अवसर पर कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना भारतीय सभ्यता एंव संस्कृति कि प्रमुख पहचान है।
थदानी ने कहा की सिंधु ज्योति सेवा समिति वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करके सराहनीय कदम उठा रही है। समिति के प्रचार विभाग के संयोजक ने बताया कि इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी के नेतृत्व में नारायणदास दम्पती का माल्यार्पण कर, शाॅल पहनाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर और साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भगत ने कहा कि समस्त परिवार अपने अपने घरों में धार्मिक ग्रंथ रामायण और महाभारत रख कर उनका अध्यन जरूर करें साथ ही परिवार के सदस्यों को अच्छे संस्कारो की सीख दें।
इस अवसर पर सिंधु ज्योति सेवा समिति के महासचिव जयकिशन वतवानी, प्रचार सचिव रमेश लालवानी, मोहित लालवानी तथा अन्य ने वरिष्ठ नागरिक नारायण्दास थदानी दम्पती का अभिनंदन किया। रमेश लालवानी ने अभार व्यक्त किया।