Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तीर्थ यात्रा योजना : 500 वरिष्ठ नागरिक जगन्नाथ पुरी यात्रा पर रवाना - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer तीर्थ यात्रा योजना : 500 वरिष्ठ नागरिक जगन्नाथ पुरी यात्रा पर रवाना

तीर्थ यात्रा योजना : 500 वरिष्ठ नागरिक जगन्नाथ पुरी यात्रा पर रवाना

0
तीर्थ यात्रा योजना : 500 वरिष्ठ नागरिक जगन्नाथ पुरी यात्रा पर रवाना

अजमेर। राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 500 यात्रियों का जत्था मंगलवार को जगन्नाथपुरी के लिए रवाना हुआ। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धमेंद्र राठौड़ ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वरिष्ठ नागरिकों को उनके इच्छित धर्मस्थल की यात्रा कराने के लिए यह महत्वपूर्ण योजना शुरू की है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाती है।

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में तीर्थाटन का बहुत महत्व है। प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक अपनी जिम्मेदारियों से निपुण होने के पश्चात तीर्थाटन कर पुण्य अर्जित करने की मंशा रखते हैं। किंतु उचित साधन एवं माध्यम की कमी के चलते उनकी मंशा अधूरी रह जाती है। ऎसे में राज्य के मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों को सम्मान देने के लिए वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 से अब तक 97 हजार 283 नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराई जा चुकी है। इस वर्ष बजटीय घोषणा के अनुसार 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा कराई जाएगी। इसमें 18 हजार वरिष्ठ नागरिकों को 14 तीर्थ स्थानों की यात्रा कराई जाएगी। साथ ही 2000 वरिष्ठ नागरिकों को पशुपति नाथ काठमांडू नेपाल की हवाई यात्रा कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि पहली बार यात्रा करने वाले वृद्ध जनों को परेशानी होने पर वह सरकारी अधिकारी से संपर्क करें। कोच में जाने वाले राजपत्रित अधिकारी वृद्ध जनों का ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि एक लाख प्रार्थना पत्र आगामी 2 वषोर्ं में स्वीकृत किए जाएंगे एवं इन सभी को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। साथ ही अयोध्या, श्रवणबेंगोला, जैसे तीर्थ स्थल भी इस योजना में जोड़े जाएंगे। राज्य के मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिकों के लिए श्रवण कुमार का पर्याय हैं। मुख्यमंत्री की मंशा है कि यात्री चार धाम की यात्रा सुखद पूर्ण पूरी करें उन्होंने यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2013 में वृद्धजनों को सम्मान तथा वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थ यात्रा की मंशा को पूर्ण करने के लिए वरिष्ठ नागरिक नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवनकाल में एक बार प्रदेश के बाहर देश में स्थित विभिन्न नाम निर्दिष्ट तीर्थ स्थानों में से किसी एक यात्रा कराई जा रही है। प्रत्येक वर्ष रेल द्वारा 20,000 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराई जाती है।

वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज द्वारा नेपाल काठमांडू यात्रा कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कोई शुल्क दे नहीं होगा। यात्रियों को ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। कोच में चिकित्सक की सुविधा उपलब्ध रहेगी, साथ ही ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज की दवाइयां उपलब्ध रहेगी। टंडन ने रास्ते में वरिष्ठ नागरिक को तकलीफ होने पर मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, कलेक्टर अंशदीप, जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, पार्षद नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, हेमन्त जोधा, महेश चौहान, एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

गाडी संख्या 09731 जयपुर-भोपाल स्पेशल दिनांक 16.02.2023 व 18.02.2023 (02 ट्रिप) जयपुर से गुरूवार व शनिवार 15.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.20 बजे भोपाल पहुचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09732 भोपाल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.02.2023 व 19.02.2023 (02 ट्रिप) भोपाल से शुक्रवार व रविवार 09.45 बजे रवाना होकर मध्य रात्रि 02.00 बजे जयपुर पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, अजमेर, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, रतलाम, उज्जैन व सेहोर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

समपार फाटक बंद रहेगा

अजमेर -चित्तौड़गढ़ खंड पर स्थित सिंगावल व मोखमपुरा स्टेशनों के बीच स्थित समपार फाटक संख्या 36 सी आवश्यक कार्य हेतु दिनांक 15.2.2023 से 17.2.2023 तक बंद रहेगा । इस दौरान इस समपार फाटक से गुजरने वाले वाहन व आमजन सिंगावल अंडरपास संख्या 35 से आ जा सकेंगे।