सिरोही। राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने सिरोही जिले की कालन्द्री तहसील में एक वरिष्ठ लिपिक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की सिरोही चौकी प्रभारी नारायण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी मंगलसिंह ने पिछले वर्ष सरतरा गांव में पौने चार बीघा जमीन खरीदी थी। उसकी रजिस्ट्री खोने पर उसने रजिस्ट्री की प्रमाणित प्रतिलिपि के लिए कालन्द्री में तहसील कार्यालय में शुक्रवार को आवेदन किया तो उपतहसीलदार के रीडर वरिष्ठ लिपिक अजयसिंह ने उससे 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए अजय सिंह को मंगल सिंह से 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।