Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Senior congress leader Anand Sharma in jaipur news-बम धमाके कम होने का मोदी का दावा झूठा : आनंद शर्मा - Sabguru News
होम Headlines बम धमाके कम होने का मोदी का दावा झूठा : आनंद शर्मा

बम धमाके कम होने का मोदी का दावा झूठा : आनंद शर्मा

0
बम धमाके कम होने का मोदी का दावा झूठा : आनंद शर्मा

जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने बम धमाके कम होने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दावे को गलत बताते हुए कहा है कि उनके शासन में 16 बड़े आतंकवादी हमले हुए जिनमें 426 जवान और 1355 नागरिक मारे गए।

शर्मा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा शासन में देश आंतरिक एवं बाहरी खतरों से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय कश्मीर में शांति थी तथा पर्यटन फलफूल रहा था लेकिन आज लोग वहां जाने से खतरा महसूस कर रहे है।

नक्सली समस्या में भी बढ़ोतरी हुई है तथा सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने दावा किया कि 1086 नक्सली हमलों में 391 जवान एवं 582 नागरिक मारे गए।

बेरोजगारी की समस्या को हल करने के बजाय बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा शासन में साढे चार करोड रोजगार के अवसर खत्म हुए है तथा आठ प्रतिशत की दर से बेरोजगारी बढ़ी है।

पिछले पचास वर्ष में इतना कभी नहीं हुआ। उन्होंने घरेलू उत्पाद दर में भी कमी का दावा करते हुए कहा है कि मनमोहन सिंह सरकार के समय दस वर्ष में जीडीपी दर चार गुना बढी थी लेकिन भाजपा शासन में इसमें कमी आई है।

शर्मा ने नोटबंदी को मोदी सरकार का गलत फैसला बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर नोटबंदी की जांच के लिए आयोग का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी के गलत फैसलों के कारण अर्थव्यवस्था बिगड़ गई तथा संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा हो गया है।

कांग्रेस नेता ने मोदी पर एक एक रैली में 20 से 50 करोड रुपए खर्च करने तथा विज्ञापनों पर बेतहाशा पैसा खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने चार हजार करोड विज्ञापन में खर्च किए जो बडी विज्ञापन एजेंसियों के बजट से कई गुना ज्यादा है।