जयपुर। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर हो रही उठापटक के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों ने आज यहां तीसरे दिन भी मौज मस्ती और विचार विमर्श किया।
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिन्दे, पृथ्वीराज च्वहाण, बालासाहब थोराट, अविनाश पांडे आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
महाराष्ट्र में भाजपा तथा शिव सेना के बीच दरार पड़ने तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर शिवसेना के सरकार बनाने पर कांग्रेस के समर्थन के मामले में आज दिल्ली में पार्टी आलाकमान की बैठक होगी।
आलाकमान के निर्णय के बाद ही कांग्रेस विधायक यहां से रवाना होंगे। ज्यातादर विधायकों का मानना है कि पार्टी का हर विधायक आलाकमान के फैसले से बंधा हुआ है। आलाकमान को ही यह निर्णय करना है कि महाराष्ट्र में बनने वाली सरकार को समर्थन दिया जाए या नहीं।
कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त की आशंका के कारण ही इनकों यहां एक शानदार रिसोर्ट में ठहराया गया है जहां आज उन्हें राजस्थानी दाल बाटी चूरमा का स्वाद भी चखाया गया।