Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजीव धवन नहीं करेंगे अयोध्या विवाद में पुनर्विचार याचिका पर बहस - Sabguru News
होम Delhi राजीव धवन नहीं करेंगे अयोध्या विवाद में पुनर्विचार याचिका पर बहस

राजीव धवन नहीं करेंगे अयोध्या विवाद में पुनर्विचार याचिका पर बहस

0
राजीव धवन नहीं करेंगे अयोध्या विवाद में पुनर्विचार याचिका पर बहस

नई दिल्ली। अयोध्या विवाद में मुस्लिम पक्ष की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने मंगलवार को कहा कि वह सुप्रीमकोर्ट में दायर पुनर्विचार याचिका पर जिरह नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें याचिकाकर्ता जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने मामले से हटा दिया है। उनके समर्थन में हालांकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड उतर आया है।

अयोध्या मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करने वाले जमीयत-उलेमा-ए-हिन्द ने धवन को मामले से हटा दिया है। इस बात की जानकारी खुद धवन ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये दी है। धवन ने लिखा है कि उन्हें बाबरी मस्जिद मामले के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड (एओआर) एजाज मकबूल द्वारा बर्खास्त किया गया है। उन्हें अस्वस्थ बताया गया है।

धवन ने लिखा कि मुझे (बाबरी मस्जिद) मुकदमे से हटा दिया गया है, क्योंकि मेरी सेहत ठीक नहीं रहती है, लेकिन दरअसल ऐसा कुछ नहीं है। यह बिल्कुल ही बेतुकी वजह है। जमीयत को यह अधिकार है कि वह मुझे केस से हटा दे, लेकिन वजह तो सही बताए, जमीअत की दलील गलत है। अब पुनर्विचार याचिका या इस मामले में किसी भी सुनवाई में मैं शामिल नहीं हूं। मुझे ‘अस्वस्थ’ बताना बकवास है।

उधर, धवन के समर्थन में एआईएमपीएलबी उतर आया है और कहा है कि हम वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन के आभारी हैं। बाबरी मस्जिद केस में उनके असाधारण और अतुलनीय प्रयासों के लिए आभारी हैं। हमें उम्मीद है कि रिव्यू याचिका दायर होने पर वे फिर से हमारा प्रतिनिधित्व करेंगे।

बोर्ड के प्रवक्ता खालिद सईफुल्लाह रहमानी ने कहा कि धवन हमेशा न्याय और एकता के प्रतीक रहे हैं। एआईएमपीएलबी शीर्ष अदालत में धवन के सम्मानित नेतृत्व के तहत अपने प्रयास जारी रखेगा।

इस बीच, जमीयत के वकील एजाज मकबूल का कहना है कि यह कहना गलत है कि बीमार होने के कारण राजीव धवन को हटाया गया है। दरअसल, जमीयत सोमवार को ही पुनर्विचार याचिका दाखिल करना चाहता था, लेकिन धवन उपलब्ध नहीं थे इसलिए उनसे सलाह किए बिना और उनके नाम के बगैर पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई।