मुंबई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर विदेशी निवेशकों की सक्रियता से बुधवार लगातार दूसरे दिन देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। बाम्बे शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 185.23 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 64.75 अंक ऊपर बंद हुए।
अगस्त माह में वाहनों की बिक्री में जोरदार उछाल से आटोमोबाइल कंपनियों के शेयर चमके। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी मांग में रहा।
सेंसेक्स हालांकि कल के 38900.80 की तुलना में 38892.68 पर मामूली नीचा खुला। सत्र के दौरान ऊंचे में 39141.84 और नीचे में 38736.22 तक गिरने के बाद समाप्ति पर 185.23 अर्थात 0.48 प्रतिशत बढ़कर 39086.03 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी 64.75 अंक अर्थात 0.56 अंक की बढ़त से 11535 पर पहुंच गया।
बीएसई में 2825 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से 1628 बढ़त और 1651 नुकसान में रहे जबकि 146 में स्थिरता रही।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 18 में बढ़त और 12 में घाटा रहा।
आटोमोबाइल की महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सर्वाधिक करीब छह प्रतिशत की बढ़त रही। पावर ग्रिड, टाटा स्टील,इंडसइंड बैंक,रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टैक,ओएनजीसी और इंफोसिस भी चमके।
बजाज आटो, एशियन पेंट्स, सनफार्मा और एचडीएफसी घाटे में रहे।
सोल और टोक्यो के बाजार हरे निशान तो शंघाई और हांगकांग लाल में रहे।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 486.09 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की।