मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को जोरदार मुनाफावसूली से पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी एक झटके में गायब हो गई और निवेशकों को एक दिन में 2.22 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी।
बाॅम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स आज नए शिखर को छूने के बाद आज 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 694.92 अंक का गोता लगाकर 43828.10 अंक पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सूचकांक एक बार 45 हजार अंक की तरफ अग्रसर होता हुआ 44828.10 अंक की चोटी पर पंहुचा था। इस प्रकार सेंसेक्स चोटी से 997 अंक फिसला।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 196.75 अंकों टूटकर 12858.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 13145.85 अंक के शिखर को छूने के बाद 312.20 अंक टूट गया। मुनाफावसूली इस कदर हावी रही कि 24 नवंबर को कारोबार की समाप्ति पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 174.82 लाख करोड़ रुपए था जो आज 2.22 लाख करोड़ रुपए का गोता लगाकर 172.60 लाख करोड़ रुपये रह गया। इस प्रकार निवेशकों के शेयरों की कीमत में 2.22 लाख करोड़ रुपए की कमी हो गई।
मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार धड़ाम
अधिकतर विदेशी बाजारों के गिरावट में रहने की खबरों के बीच मुनाफावसूली के दबाव में बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। पीएसयू और तेल एवं गैस क्षेत्र के अलावा बीएसई के शेष सभी 18 समूहों के सूचकांक गिरावट में रहे और सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियां लाल निशान में रहीं।
कोरोना वैक्सीन से संबंधित सकारात्मक खबरों से शुरुआती कारोबार में निवेशकों का उत्साह बना रहा जिससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बढ़त के साथ 44,749.73 अंक पर खुला। कारोबार के पहले पहर में यह 44,825.37 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।
इसके बाद बाजार पर मुनाफावसूली हो गई और एक- एक करके सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियां लाल निशान में चली गईं। इन सबके बीच सेंसेक्स 44,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से उतरकर 43,757.97 अंक पर आ गया। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 694.92 अंक यानी 1.56 प्रतिशत लुढ़ककर 43,828.10 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज तेजी के साथ 13,130.00 अंक पर खुला। कारोबार के दाैरान यह 13,145.85 अंक के दिवस के उच्चतम और 12,833.65 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.51 प्रतिशत यानी 196.75 अंक लुढ़ककर 12,858.40 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी की 50 में से 43 कंपनियों में बिकवाली हावी रही जबकि मात्र सात कंपनियां गिरावट में जाने से बच पायीं। निफ्टी में आइशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही।
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी मुनाफावसूली हावी रही। बीएसई का मिडकैप 1.76 प्रतिशत यानी 295.02 अंक की गिरावट में 16,443.69 अंक पर और स्मॉलकैप 1.13 प्रतिशत यानी 186.89 अंक की गिरावट में 16,363.29 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में आज कुल 2,964 कंपनियाें के शेयरों में काराेबार हुआ, जिनमें से 1,662 में गिरावट और 1,126 में तेजी रही जबकि 176 कंपनियों के शेयरों के दाम अपरिवर्तित बंद हुए।
बीएसई के 20 समूहों में से मात्र दो समूह पीएसयू (0.33 प्रतिशत) और तेल एवं गैस (0.08 प्रतिशत) में बढ़त दर्ज की गई। शेष सभी 18 समूह के सूचकांक गिरावट में बंद हुए। बीएसई में दूरसंचार, बैंकिंग और रिएल्टी समूह के सूचकांक में दो फीसदी से अधिक की गिरावट रही।
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 1.19 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.62 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ जबकि जापान के निक्केई में 0.50 प्रतिशत तथा हांगकांग के हैंगशैँग में 0.31 प्रतिशत की तेजी रही। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.31 प्रतिशत तथा जर्मनी के डैक्स में 0.20 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स की 30 में से मात्र तीन कंपनियां आज हरे निशान में जगह बना पायीं। ओएनजीसी में 6.25 प्रतिशत, पावर ग्रिड में 0.33 प्रतिशत तथा इंडसइंड बैंक में 0.10 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी। इनके अलावा शेष सभी 27 कंपनियां गिरावट में रहीं। कोटक बैंक के शेयरों के भाव 3.22 प्रतिशत, एक्सिस बैंक के शेयरों के भाव 3.16 प्रतिशत, सन फार्मा के 2.61 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक के 2.50 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस के 2.49 प्रतिशत, एशियन पेंट्स के 2.41 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.15 प्रतिशत और इंफोसिस के 2.01 प्रतिशत लुढ़क गए।
टेक महिंद्रा, बजाज फिन सर्व, एचसीएल टेक, एलएंडटी, बजाज ऑटो, टाइटन, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, अल्ट्रा टेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनीलीवर, आईटीसी, रिलायंस, टीसीएस, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही।