मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित रूक्षानों के बीच घरेलू स्तर पर लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाये जाने का दबाव शेयर बाजार पर आज लगातार दूसरे दिन दिखा जहां सेंसेक्स 262 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 88 अंक टूट गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 261.84 अंक टूटकर 31453.51 अंक पर रहा। दसी तरह ने एनएसई का निफ्टी 87.90 अंक फिसलकर 9205.60 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.97 प्रतिशत टूटकर 11391.21 अंक पर और स्मॉलकैप 0.97 फीसदी गिरकर 10649.61 अंक पर रहा।
बीएसई में अधिकांश समूह गिरावट में रहे। इसमें पारव 1.27 प्रतिशत और एनर्जी 1.23 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि रियलटी 2.97 प्रतिशत, बैंकिंग 2:39 प्रतिशत और वित्त 1.93 प्रतिशत की गिरावट में रहा। बीएसई में कुल 2587 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1532 गिरावट में और 866 बढ़त में रहे जबकि 189 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कोरोना से निटपने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वैष्विक स्तर पर किये जा रहे प्रयासों से कच्चे तेल में रही तेजी से समर्थन पाकर अधिकांश शेयर बाजार में तेजी रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.33 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.67 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.08 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.33 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.68 प्रतिशत, जापान का निक्की 2.84 प्रतिशत की गिरावट में रहा।