Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sensex and Nifty rise for third consecutive day - Sabguru News
होम Business सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ हुआ बंद

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ हुआ बंद

0
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ हुआ बंद
Sensex and Nifty rise for third consecutive day
Sensex and Nifty rise for third consecutive day
Sensex and Nifty rise for third consecutive day

मुंबई। वैश्विक सकारात्मक संकेतों और निवेशकों के सक्रिय रहने से देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा। बाम्बे शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 428 अंक छलांग से 41 हजार अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 115 अंक की बढ़त से 12 हजार अंक से ऊपर बंद हुआ।

ब्रिटेन में कंजरवेटिव नेता बोरिश जानसन की चुनाव में जोरदार जीत से अगले वर्ष 31 जनवरी तक ब्रेग्जिट डील का रास्ता साफ हो गया। उधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन के साथ ‘बड़ा’ कारोबारी समझौते के बहुत निकट होने संबंधी घोषणा से बाजार की तेजी को बल मिला है।

चालू सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस की शुरुआत से ही बाजार मजबूत नजर आया। गुरुवार के बंद 40581.71 अंक की तुलना में सेसेंक्स 40754.82 अंक पर मजबूत खुला और सत्र में ऊपर 41055.80 अंक और नीचे 40736.70 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 428 अंक अर्थात 1.05 प्रतिशत की बढ़त से 41009.71 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी 114.90 अंक अर्थात 0.96 प्रतिशत बढ़कर 12086.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों के शेयरों में से 38 में लाभ और 12 में नुकसान रहा।

विदेशी शेयर बाजारों में जापान का निक्केई ढाई प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी डेढ़ और चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक 1.8 प्रतिशत ऊंचा बंद हुआ।