भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार के दिन की शुरुआत अच्छी रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज आज सेंसेक्स ने 150.9 अंकों के साथ 0.37 प्रतिशत की बढ़त हासिल की और वह रिकॉर्ड स्तर 40,670 के स्तर पर पंहुच गया। जो कि बाजार में सेंसेक्स का यह उच्च स्तर है। वहीं आज निफ्टी के लिए भी आज दिन की शुरुआत अच्छी रही। उसने भी दिन की शुरुआत में 50 अंक के साथ 0.41 प्रतिशत की बढ़त हासिल की और 12 हजार के स्तर को पार कर लिया।
आज के दिन के शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक के शेयर में करीब 3 फीसदी का उछाल आया। वहीं आईटीसी, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और रिलायंस के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए। आज सबसे ज्यादा नुकसान टाटा स्टील को हुआ। इसके साथ वेदांता, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प और यस बैंक के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए।